ख़ूबसूरत हैं वो लब
जो प्यारी बातें करते हैं
ख़ूबसूरत है वो मुस्कराहट
जो दूसरों के चेहरों पर भी मुस्कान सजा दे
ख़ूबसूरत है वो दिल
जो किसी के दर्द को समझे
जो किसी के दर्द में तडपे
ख़ूबसूरत हैं वो जज्बात
जो किसी का एहसास करें
ख़ूबसूरत है वो एहसास
जो किसी के दर्द मे दावा बने
ख़ूबसूरत हैं वह बातें
जो किसी का दिल न दुखाएं
No comments:
Post a Comment